फिरोजाबाद के गोदाम में लगी आग:तीसरी मंजिल पर लाखों का सामान जला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

फिरोजाबाद के नई बस्ती नंद राम चौक स्थित गंगोत्री लाइट के झूमर-लाइट गोदाम में गुरुवार रात आग लग गई। यह गोदाम संचालक आशीष गुप्ता का है और वार्ड नंबर 40 में तीसरी मंजिल पर स्थित है। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोदाम से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं। प्रारंभिक आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। देखते ही देखते आग ने पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण वे सफल नहीं हो सके।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में रखे लाखों रुपये मूल्य के झूमर, लाइट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए।फायर अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।आग लगने की सूचना पर नगर निगम और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर दमकलकर्मियों के काम में सहयोग किया। इस घटना से व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में चिंता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ऊपरी मंजिलों पर बड़े गोदाम होना सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की जांच कराने की बात कही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zYyIXjs