फायरमैन ने पत्नी से की मारपीट, भेजी अश्लील फोटो:वाट्सऐप पर वायरल भी कीं, चिनहट पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ में पत्नी के साथ मारपीट और वाट्सऐप पर उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने के मामले में चिनहट पुलिस ने फायरमैन पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रविवार सुबह उसके लखनऊ स्थित घर के पास से दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि पवन फैजाबाद के रुदौली फायर स्टेशन में तैनात है और इन दिनों लखनऊ के जानकीपुरम गार्डन, सेक्टर J में रह रहा था। पत्नी की हालत खराब, मानसिक रूप से टूट गई है पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने 19 सितंबर को चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि उसका पति पवन सिंह लगातार उसके साथ मारपीट करता था, गाली-गलौज करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। आरोप है कि झगड़े के दौरान पवन ने उसकी अश्लील तस्वीरें लीं और उन्हें वाट्सऐप पर वायरल कर दिया। यही नहीं, उसने जान से मारने की धमकी भी दी। आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराएं लगाई गईं मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 66, 115(2), 351(2), 352 के तहत केस दर्ज किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H7VGOTq