फांसी पर लटके युवक को पुलिस ने बचाया-VIDEO:दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटके युवक को बचाया, मां बोली…थोड़ी देर हो जाती तो चली जाती जान
कानपुर के चकेरी विनोवा नगर में एक युवक ने घरेलू कलह के बाद पहले चाकू से खुद पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन जब मां ने चाकू छीन ली तो वह फांसी के फंदे पर लटक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे पर लटके युवक को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई। उसके ऊपर पानी डाला तब उसे होश आया। इसके बाद उसे प्राथमिक इलाज के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पहले चाकू मारने की कोशिश, मां ने रोका तो फांसी पर झूला एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि चकेरी थाना क्षेत्र के विनोबा नगर गांधी ग्राम मोहल्ले में रहने वाली पल्लवी जायसवाल ने शुक्रवार को डायल-112 पर सूचना दी। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा अपने आप को चाकू से मारने की कोशिश कर रहा, जल्दी आ जाइए नहीं तो खुद को मार डालेगा। इसके बाद कॉल कट गई। सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस मौके पर पहुंची। घर पहुंचते ही पल्लवी ने बताया कि उनके बेटे ने दरवाजा बंद कर लिया है। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची तो दंग रह गई। उनका बेटा फांसी का फंदा लगाकर लटक गया था। पीआरवी में तैनात कमांडर चंचल राय और पायल सुरेंद्र बहादुर सिंह ने फौरन उसका पैर पकड़कर उठा लिया। दूसरे कांस्टेबल ने फौरन पंखे से फंदा खोला। तब तक युवक अचेत हो गया था। पुलिस और परिवार के लोगों ने पानी डाला तो उसे होश आया। इसके बाद उसे इलाज के लिए प्राथमिक हॉस्पिटल में ले गए, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया। इसके बाद उसे चकेरी थाने की रामादेवी चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। अब चकेरी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस की सतर्कता से बची युवक की जान एसीपी चकेरी ने बताया कि डायल-112 की सतर्कता के चलते युवक की जान बची है। अगर पुलिस के पहुंचने पर दो मिटन भी देरी हो जाती तो युवक को बचाना मुश्किल ही नहीं असंभव था। पीआरवी में तैनात पुलिस पुलिस कर्मियों की सतर्कता को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने भी दोनों के कार्यों की सराहना करते हुए अन्य पुलिस कर्मियों को सीख लेने की बात कही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply