फलाहारी बाबा का ऐलान, सड़क बनने तक नहीं खाएंगे अन्न:उन्नाव-कानपुर मार्ग बहने से लोग परेशान, जनवरी से करेंगे अनशन

उन्नाव में फतेहपुर 84-शिवराजपुर मार्ग गंगा कटान के कारण बह गया है, जिससे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच, फलाहारी बाबा ने घोषणा की है कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। बाबा ने जनवरी महीने से अनशन पर बैठने का ऐलान किया है। यह मार्ग उन्नाव और कानपुर को जोड़ता है। सड़क टूटने से आसपास के गांवों के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन बाधित है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन की कथित लापरवाही को लेकर लोगों में रोष है। फलाहारी बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबा गंगा किनारे बैठे सरकार से सड़क को जल्द बनाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि “सरकार जल्दी सड़क बनाए, वरना जनता चुनाव में जवाब देगी।” बाबा ने कहा कि अबकी बार जनता विकास के नाम पर ठगी नहीं सहेगी। बाबा के इस ऐलान से क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। कटान स्थल पर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। बताया जा रहा है कि फलाहारी बाबा पहले भी राम मंदिर निर्माण तक अन्न त्याग चुके हैं और वर्षों तक केवल फलाहार पर रहे थे। स्थानीय लोगों का मानना है कि बाबा का यह निर्णय सरकार और प्रशासन को जगाने का काम करेगा, क्योंकि सड़क टूटने के बाद से कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि गंगा कटान वाले हिस्से का सर्वे कराया जा रहा है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बाबा की चेतावनी और वायरल वीडियो ने शासन-प्रशासन का ध्यान खींचा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uZyJva1