फर्रुखाबाद में 20 मिनट बारिश, गर्मी से मिली राहत:शहर में लोग भीगते हुए निकले, मौसम हुआ सुहाना

फर्रुखाबाद में शुक्रवार को लगभग 20 मिनट तक हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। शहर का मौसम सुहावना हो गया और कई लोग बारिश का आनंद लेते हुए सड़कों पर भीगते नजर आए। पिछले कुछ दिनों से दिन में पड़ रही तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। दो दिन पहले भी हल्की बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद उमस बढ़ गई थी। शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा था। दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छा गए और बूंदाबांदी शुरू हुई, जिससे उमस और बढ़ गई। कुछ देर बाद तेज बारिश होने लगी, जिसने गर्मी से राहत दिलाई। बारिश मुख्य रूप से बीबीगंज से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक के क्षेत्र में दर्ज की गई। सेंट्रल जेल की ओर बारिश नहीं हुई, हालांकि शाम को वहां कुछ बूंदे गिरीं। फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की हवा चल रही है। आलू की गढ़ाई के लिए किसान खेतों को तैयार कर रहे हैं। 2 दिन पूर्व बारिश हुई थी इससे किसान परेशान हो गए थे। वहीं, शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए हैं ऐसे में किसान परेशान है। किसानों का कहना है कि अगर बारिश हुई तो आलू की अगैती फसल को दिक्कत हो जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5ht1dqC