फर्रुखाबाद में 2.63 करोड़ के 6,966 उपकरण बांटे:दिव्यांगों और वरिष्ठजनों को निशुल्क सहायक यंत्र मिले, खुशी से खिले चेहरे
फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी परिसर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एक निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडिप योजना के तहत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों के लिए था। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा मुख्य अतिथि रहे, जबकि सांसद मुकेश राजपूत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस समारोह में कुल 263.33 लाख रुपये की लागत के 6966 उपकरण और सहायक यंत्र वितरित किए गए। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने स्वयं 13 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और कान की मशीन जैसे उपकरण व्यक्तिगत रूप से प्रदान किए। वितरित किए गए उपकरणों में 221 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 615 ट्राइसाइकिल, 416 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 9 सीपी चेयर, 592 बैसाखी, 1002 छड़ी, 18 ब्रेलकेन, 5 रोलेटर, 622 कान की मशीन, 4 टीएलएम किट, 15 सुगम्य केन, 2 एडीएल किट, 1 सेल फोन, 282 कुर्सी कमोड, 446 सिलिकॉन तकिया, 1634 नी ब्रेस, 40 स्पाइनल सपोर्ट, 786 एलएल बेल्ट, 15 वॉकिंग स्टिक सीट सहित, 142 सर्वाइकल कॉलर, 28 टेट्रापोड, 35 ट्राइपोड और 36 फोल्डेबल वॉकर शामिल थे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगजन कभी भी स्वयं को असहाय न समझें, क्योंकि सरकार और प्रशासन सदैव उनके साथ है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री ने दिव्यांगता की श्रेणियों को 7 से बढ़ाकर 21 किया है और ‘दिव्यांग’ शब्द देकर समाज में एक नई सोच की शुरुआत की है। एलिम्को भारत सरकार, राज्य सरकार, सांसद निधि और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी की विभिन्न योजनाओं के तहत सहायक उपकरणों का वितरण करता है। कार्यक्रम के दौरान एनएकेपी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, एलिम्को के जीएम, जिला विकास अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HxejBoI
Leave a Reply