फर्रुखाबाद में शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान:श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी, पांचाल घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
फर्रुखाबाद। मंगलवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर पांचाल घाट गंगा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कुछ लोगों ने सत्यनारायण की कथा का आयोजन भी किया। दोपहर तक सैकड़ों लोगों ने गंगा स्नान कर गंगा मइया का पूजन किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद सबसे पहले सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। इसके बाद गंगा मइया की पूजा और आरती की गई। मैनपुरी से आए श्रद्धालु चंद्रपाल ने बताया कि वह परिवार सहित शरद पूर्णिमा का स्नान करने आए थे और प्रात: ही डुबकी लगाकर पूजन कर लिया। घाट के पुरोहित राजकरन ने कहा कि अन्य जनपदों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने पहुंचे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम पांचाल घाट पर दोनों तरफ पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा गोताखोर भी मौजूद थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और गहरे पानी में न जाने के लिए संकेतांक लगाए गए। इसके साथ ही ड्रोन निगरानी से घाट पर नजर रखी गई। श्रद्धालुओं ने शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर अपनी आस्था और भक्ति का परिचय दिया। प्रशासन और पुलिस के सतर्क रहने से यह आयोजन शांति और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/v9d6mzC
Leave a Reply