फर्रुखाबाद में ‘मिशन शक्ति’ अभियान:लैंगिक समानता पर नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान का आयोजन, 90 दिनों तक चलेगा कैंपेन

फर्रुखाबाद में महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 22 सितंबर से शुरू होने वाले 90 दिवसीय इस अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में लैंगिक समानता विषय पर नुक्कड़ नाटक और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। लैंगिक समानता वह स्थिति है जहां व्यक्तियों के अधिकार, जिम्मेदारिया और अवसर उनके लिंग (पुरुष, महिला, या अन्य) पर निर्भर नहीं करते। इसका अर्थ है कि सभी लोगों को समान सम्मान, सुरक्षा और अवसर मिलते हैं, और महिलाओं तथा पुरुषों के बीच लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता। यह समाज को सुरक्षित और समृद्ध बनाने में सहायक है। 3 तस्वीरें देखें… इस कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, अपर उपजिलाधिकारी सदर रविन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे। इनके अतिरिक्त, अनिल चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, नेहा मिश्रा जिला मिशन समन्वयक, कुमुदिनी रमन जेंडर स्पेशलिस्ट, निर्मला राजपूत जेंडर स्पेशलिस्ट, चाइल्ड लाइन की टीम, सर्वेश बाबू जिला प्रोबेशन कार्यालय के सदस्य और बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fxkZPNQ