फर्रुखाबाद में बाढ़ पीड़ितों के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर:समाजसेवियों ने किया उपचार, बांटी दवाएं और लंच पैकेट

फर्रुखाबाद में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम कटरी शिकारपुर में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित की गईं। शिविर में कटरी शिकारपुर, छोटी गुलरिया, गुचालियाई, कुंडा की मड़ियां और वीर सहाय की मढैया जैसे क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने विभिन्न बीमारियों के लिए दवाइयां प्राप्त कीं। कई घायल अवस्था में आए लोगों की ड्रेसिंग भी की गई। शिविर में आए प्रत्येक व्यक्ति को लंच पैकेट भी उपलब्ध कराए गए। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ. हर्षित गुप्ता (एमबीबीएस, एमएस, पूर्व चिकित्सा अधिकारी, आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स), डॉ. आरिफ खान, डॉ. पंकज राठौर और फार्मासिस्ट संजय राजपूत ने अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने लोगों का चेकअप कर संबंधित बीमारियों की दवाइयां वितरित कीं। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने बताया कि बाढ़ के समय लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों को उनके गांव में ही अच्छे डॉक्टरों से उपचार मिल रहा है, जिससे उनकी बीमारियां जल्द ठीक हो रही हैं। अब तक कुल सात स्वास्थ्य शिविर लगाए जा चुके हैं। मिश्रा ने आगे बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग पर आवश्यकतानुसार उनके इलाकों में लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों को दवा के लिए भटकना न पड़े। अगला निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और भोजन वितरण कार्यक्रम कुबेरपुर घाट पर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर को सफल बनाने में कोमल पांडे (विभाग अध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल), रौनक सक्सेना, तहसीलदार सिंह, विनोद राजपूत, सुभाष कुमार, जोगिंदर वर्मा, जतिन कुशवाहा, चंदन वर्मा, मोहित खन्ना, राजीव वर्मा, हिमांशु गुप्ता और तालिब खान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XsYUHPk