फर्रुखाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला:14 साल की किशोरी गर्भवती, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की उम्र 14 वर्ष 5 माह है। पीड़िता की मां के अनुसार, उनके गांव का एक युवक इस अपराध का आरोपी है। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने पीड़िता को यह भी कहा कि अगर वह किसी को इस बारे में बताएगी तो उसके परिवार को भी नहीं छोड़ेगा। घटना की जानकारी तब सामने आई जब पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने मामला दर्ज कर लिया है। दरोगा धर्मेंद्र मलिक को जांच सौंपी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply