फर्रुखाबाद में आलू बीज की बुकिंग शुरू:उद्यान विभाग में किसानों को मिलेगा प्रसंस्कृत बीज
फर्रुखाबाद उद्यान विभाग में प्रथम आधारित आलू बीज की बुकिंग शुरू हो गई है। किसानों को एक सप्ताह के भीतर आलू बीज मिलने की संभावना है। इस पहल का उद्देश्य जनपद के आलू किसानों को प्रसंस्कृत बीज उपलब्ध कराना है। उद्यान विभाग द्वारा कुफरी चिप्सोना, कुफरी फ्राईसोना और कुफरी सूर्या आलू बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इन बीजों की कीमत 2760 रुपये से लेकर 3715 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। जनपद के किसानों के लिए 1350 क्विंटल आलू बीज उपलब्ध कराने हेतु उद्यान विभाग ने शासन को मांगपत्र भेजा था। शासन ने इन प्रसंस्कृत बीजों के भाव निर्धारित कर दिए हैं। निर्धारित मूल्य के अनुसार, आधारित प्रथम आलू बीज 3715 रुपये प्रति क्विंटल, आधारित द्वितीय 3510 रुपये, ओवर साइज (आधारित प्रथम) 2840 रुपये, ओवर साइज (आधारित द्वितीय) 2785 रुपये और आधारित द्वितीय ट्रुथफुल 2760 रुपये प्रति क्विंटल पर मिलेगा। जिला आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि किसान अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए विकास भवन स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lcmt1SQ
Leave a Reply