फर्रुखाबाद के कम्पिल की ऐतिहासिक रामलीला में रावण दहन:बुराई पर अच्छाई की जीत, राम की जय-जयकार

फर्रुखाबाद के कम्पिल की ऐतिहासिक रामलीला में बुधवार को रावण दहन किया गया। इस दौरान बुराई पर अच्छाई की जीत का मंचन हुआ, जिसमें भगवान राम ने रावण का वध किया। इससे पहले लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध, कुंभकर्ण और मेघनाद वध के दृश्यों का मंचन भी किया गया। यह कार्यक्रम नगर के बाईपास मार्ग पर गौशाला के निकट रामलीला कमेटी कम्पिल द्वारा आयोजित किया गया था। बुधवार शाम को राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ, जिसमें कुंभकर्ण और मेघनाद के वध के बाद रावण युद्ध के लिए मैदान में आया। राम और रावण के बीच भीषण युद्ध हुआ। राम के बाणों से रावण के सिर और भुजाएं कटने के बावजूद वे तुरंत फिर से प्रकट हो जाते थे। तब विभीषण ने भगवान राम को रावण की नाभि में स्थित अमृत कुंड के बारे में बताया। विभीषण के बताए उपाय के बाद भगवान राम ने रावण का वध किया। इसके उपरांत आतिशबाजी के साथ रावण और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान रामलीला और पुतला दहन देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक जुटे। रावण वध के बाद विभीषण का राज्याभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के अयोध्या वापसी के दृश्यों का भी मंचन हुआ। इस आयोजन में रामलीला कमेटी के संरक्षक पुखराज डागा, अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, कोषाध्यक्ष ऋषभ गुप्ता, रामेत राजपूत, राजू बाथम, प्रणब शर्मा, माधव तिवारी महावीर यादव सुग्रीव शाक्य,गिरीश शाक्य, सुधीर शाक्य और आशीष जैन सहित बढ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया था। देखें फोटो…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YdaNJbv