फर्जी शिकायत पर प्रधानाध्यापक अतुल राय निलंबित:ग्रामीणों ने लगाया अपने फर्जी हस्ताक्षर से शिकायत का आरोप, डीएम के आदेश पर जांच

गोंडा जिले के तरबगंज शिक्षा क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय खेटहिया धौरहरा घाट के प्रधानाध्यापक अतुल राय को एक फर्जी शिकायत के आधार पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के बाद उन्हीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है जिनके नाम से हस्ताक्षर से फर्जी शिकायत की गई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग करके शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इस मामले की विस्तृत जांच सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवी पाटन मंडल रामसागर पति त्रिपाठी को सौंपी है। इस प्रकरण की सुनवाई 15 अक्टूबर को निर्धारित की गई है जिसमें कथित शिकायतकर्ताओं और खंड शिक्षा अधिकारी को बुलाया गया है। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवीपाटन मंडल ने शिकायतकर्ताओं और खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है। प्रधानाध्यापक अतुल राय के खिलाफ वेद प्रकाश, शैलेंद्र सौरभ और सोनू के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर शिकायत की गई थी। शिकायत में उन पर दो मंजिला कंप्यूटर लैब निर्माण में भ्रष्टाचार, एमडीएम वितरण में अनियमितता, विद्यालय की जमीन पर खेती करवाने और बच्चों से अपनी गाड़ी धुलवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने इस मामले की जांच कराई थी। तरबगंज के खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया था। जिन ग्रामीणों (शैलेंद्र, सौरभ, सोनू और वेद प्रकाश) के नाम पर शिकायत दर्ज की गई थी उन्हें जब निलंबन की जानकारी मिली, तो उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके नाम पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इन ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पीएम श्री योजना के बजट में कमीशन न मिलने के कारण कुछ अधिकारियों ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के लिए यह ‘खेल’ रचा है। तरबगंज के खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद ने पुष्टि की है कि प्रधानाध्यापक का निलंबन बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर ही किया गया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gQVoFMz