फर्जी नंबर के ट्रक पर लदा स्क्रैप, चालक लापता:पुलिस ने ट्रांसपोर्टर को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी; हरियाणा में खड़ा मिला ट्रक
सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना क्षेत्र में एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। एक फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली ट्रक पर लदा स्क्रैप लेकर चालक रविवार देर रात गायब हो गया। जांच में पता चला कि जिस ट्रक से माल भेजा गया था, उसका नंबर फर्जी था, जबकि असली ट्रक हरियाणा में खड़ी मिली। इस खुलासे के बाद पुलिस ने गोरखपुर के कैंपियरगंज निवासी ट्रांसपोर्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मोहाना थाना क्षेत्र के उजी गांव निवासी कन्हैया गुप्ता कबाड़ी का कारोबार करते हैं। उन्होंने पंजाब के एक व्यापारी को स्क्रैप बेचने का सौदा किया था। स्क्रैप की ढुलाई के लिए उन्होंने कैंपियरगंज (गोरखपुर) के एक ट्रांसपोर्टर से ट्रक बुक कराया था। रविवार शाम को ट्रांसपोर्टर ने ट्रक भेजा, जिस पर व्यापारी के गोदाम बर्डपुर अलीगढवा रोज से करीब 10 टन स्क्रैप लोड किया। ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर की पड़ताल कराई इसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। रात होने के कारण व्यापारी ने चालक से पास के पेट्रोल पंप पर रुकने और सुबह पंजाब के लिए रवाना होने को कहा था। सोमवार सुबह जब व्यापारी और उसके सहयोगी वहां पहुंचे तो ट्रक और चालक दोनों गायब थे। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर व्यापारी ने मोहाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर की पड़ताल कराई। जांच में खुलासा हुआ कि ट्रक का नंबर फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने वास्तविक नंबर के आधार पर हरियाणा में उस ट्रक के असली मालिक से संपर्क किया। असली मालिक ने बताया कि उसकी ट्रक पिछले पंद्रह दिनों से हरियाणा में ही खड़ी है। उसकी मरम्मत चल रही है। उसने फर्जी नंबर के इस्तेमाल की जानकारी से साफ इनकार किया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि स्क्रैप लेकर भागे चालक का ड्राइविंग लाइसेंस केवल दोपहिया वाहन का है। इससे पुलिस को संदेह है कि यह पूरा मामला पहले से रची गई साजिश का हिस्सा हो सकता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FtADx4Y
Leave a Reply