फतेहपुर में 3 साल का बच्चा गड्ढे में डूबा:आज ही बेटे की मन्नत का घंटा चढ़ना था, घर में चल रही थी मुंडन की तैयारी
फतेहपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घर के बाहर खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरने से तीन साल के बच्चे की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह घटना जिले के औंग थाना क्षेत्र के सगुनापुर गांव की है। पुती निषाद का तीन साल का बेटा सचिन निषाद शनिवार सुबह करीब 9 बजे घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर एक गड्ढे में भरे पानी में उसका शव उतराता हुआ मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। तहसीलदार मौके पर पहुंचे
बच्चे के डूबने से हुई मौत की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरजपाल यादव ने राजस्व विभाग और पुलिस को दी। सूचना पर नायब तहसीलदार रचना यादव, कानूनगो भोला प्रसाद और लेखपाल पवन सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मृतक बच्चे के पिता से परिवार के बारे में जानकारी ली। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंदिर में चढ़ाना था घंटा मां संगीता देवी ने बताया की कल रविवार के दिन चंद्रिका देवी मंदिर बक्सर उन्नाव में मृतक बच्चे का मुंडन संस्कार होना था और शनिवार के दिन आज चंडिका देवी मंदिर में सचिन के नाम का घंटा चढ़ाने जाने था।लेकिन उसके पहले ही देवी मां के दरबार में जाने से पहले बेटे की मौत हो गई। घर पर सब तैयारी हो चुकी थी और घर से निकलने से आधा घंटे पहले यह हादसा हो गया। पिता करते हैं मजदूरी
पिता पुती निषाद ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके दो बच्चे थे, एक बड़ी बेटी निशा और छोटा बेटा सचिन। पुती निषाद के अनुसार, सुबह उनकी पत्नी संगीता देवी बच्चे को लेकर घर के बाहर थीं। सचिन के शौच करने पर पत्नी पानी लेने घर के अंदर गईं और जब बाहर लौटीं तो बच्चा गायब था। खोजबीन के बाद वह पास के गड्ढे में मृत मिला। औंग थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PR7n5Bz
Leave a Reply