फतेहपुर में 15 बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी:4 गंभीर घायल, नशे में धुत ड्राइवर ने खड़ी कार में टक्कर मारी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार सुबह एक स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। रेडिएंट पब्लिक स्कूल की वैन में 15 बच्चे सवार थे। हसनपुर गांव के पास बेती सादात मोड़ पर वैन ने सड़क किनारे खड़ी एर्टिगा कार से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वैन (UP77 AN 5635) पलट गई। हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों की पहचान अभय सिंह, कमल, कार्तिक और कृषिक के रूप में हुई है। सभी बच्चे हसनपुर के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को लोधीगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक वैन चालक नशे में था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हसवा चौकी प्रभारी राजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थरियांव थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश जारी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply