फतेहपुर में सड़क हादसा, बैंककर्मी की मौत:पिकअप की लापरवाही से बाइक सवार की जान गई, चालक घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में एक बैंककर्मी की मृत्यु हो गई। बरेची गांव के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की जान चली गई, जबकि पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बहेरा मनवा निवासी संदीप (25 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ के रूप में हुई है। संदीप स्थानीय बैंक में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि शुक्रवार को बैंक का काम खत्म होने के बाद वह रात में बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बरेची के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संदीप बाइक से उछलकर पिकअप गाड़ी में जा गिरे। इस हादसे में बाइक सवार संदीप और पिकअप चालक मोहित (पुत्र बाबूराम तिवारी, निवासी कानपुर नगर) दोनों घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर किशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल पीएचसी हरदो पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। पिकअप चालक मोहित की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशनपुर थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rWDGpsz