फतेहपुर में युवक की जहर खाने से मौत:घरेलू विवाद के बाद उठाया कदम, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के आलमगंज गांव में घरेलू विवाद के चलते 19 वर्षीय नीरज नामक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना रविवार देर रात को हुई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नीरज पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर ने घर में जहरीला पदार्थ का सेवन किया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। पूछताछ करने पर युवक ने जहरीला पदार्थ खाने की बात स्वीकार की। परिजनों ने तुरंत नीरज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया। हालांकि, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही नीरज ने दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह मृतक युवक का शव घर के सामने रखा हुआ था, जहां परिजन गहरे शोक में डूबे हुए थे। बताया गया है कि नीरज गांव में ही चाय-समोसे की दुकान चलाता था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xzKwe2U