फतेहपुर के प्रसिद्धपुर में 63वां झांकी उत्सव संपन्न:5 हजार दर्शक शामिल, कई आकर्षक झांकियां निकलीं
फतेहपुर जिले के परसिद्धपुर ग्राम पंचायत में आयोजित 63वां चार दिवसीय झांकी उत्सव संपन्न हो गया। विजयादशमी से शुरू हुआ यह उत्सव देर रात तक चला, जिसमें लगभग पांच हजार दर्शक शामिल हुए। यह आयोजन वर्ष 1962 से लगातार ग्रामीण जनमानस के चंदे और स्थानीय कारीगरों के निःशुल्क श्रमदान से होता आ रहा है। उत्सव के चौथे दिन, त्रयोदशी तिथि पर, कार्यक्रम का शुभारंभ रात 8 बजे स्थानीय देवस्थान पर देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना और प्रसाद चढ़ाने के साथ हुआ। झांकियां दो पालियों में ट्रैक्टर पर मंच बनाकर निकाली गईं। प्रथम पाली रात 8 बजे से 11 बजे तक चली। इसमें पुरवा चौकी कमेटी ने राधा-कृष्ण नृत्य, गौरा-पार्वती नृत्य, राम-रावण युद्ध और क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की फांसी सहित कई झांकियां प्रस्तुत कीं। ये झांकियां डीजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर भंगड़ पार्टी के साथ निकाली गईं। दूसरी पाली रात 11 बजे से देर रात 2 बजे तक आयोजित हुई। गांव चौकी कमेटी द्वारा भारत माता, गोवर्धन पर्वत, राधा-कृष्ण, कठपुतली नृत्य, ब्रह्मा-विष्णु-महेश, चार गागर लिए पनिहारन और क्षीरसागर जैसी कई झांकियां निकाली गईं। इन्हें भी डीजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर भंगड़ पार्टी के साथ प्रस्तुत किया गया। झांकी उत्सव को सफल बनाने में पुरवा चौकी कमेटी से विक्रम सिंह, रामलोचन विश्वकर्मा, भोला मौर्य, राजकुमार सिंह, संदीप निषाद, आशीष सिंह, अंशुल सिंह और प्रदीप विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, गांव चौकी कमेटी की ओर से मानसिंह, सागर सिंह, मूरतध्वज सिंह, राम मूरत सिंह, श्यामलोचन विश्वकर्मा, सुमन सिंह और विजय शर्मा ने आयोजन में योगदान दिया।इस झांकी कार्यक्रम में लगभग 5 हजार दर्शक उपस्थित रहे। किशुनपुर चौकी प्रभारी सावन पटेल और उनकी टीम ने उत्सव की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/d4nGb2s
Leave a Reply