प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करने वाली कंपनी पर एफआईआर:2.54 लाख रुपए बंद कर दिया दफ्तर, नाम बदलकर कर रही काम
लखनऊ में एक प्रॉपर्टी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। देवरिया के घनश्याम पांडेय ने डीसीपी दक्षिणी को शिकायत दी है। आरोप है कि लीड्स इन्फ्रा कंपनी ने उन्नाव के मकदूमपुर में 1500 वर्गफीट का प्लॉट बेचने का अनुबंध किया था। कंपनी की डायरेक्टर रोली चौहान से जून 2015 में 2.70 लाख रुपए में प्लॉट का सौदा हुआ था। पीड़ित ने सितंबर 2016 तक 2.54 लाख रुपए चेक से जमा कर दिए। बाकी 15,997 रुपए जमा करने पर कंपनी रजिस्ट्री के लिए टालती रही। परेशान होकर जब पीड़ित कानपुर रोड स्थित कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। कर्मचारियों से भी संपर्क नहीं हो सका। जांच में पता चला कि कंपनी अब पालम स्टेट के नाम से काम कर रही है। पीड़ित का आरोप है कि कंपनी निवेशकों को गुमराह करने के लिए समय-समय पर अपने डायरेक्टर बदलती रही। डीसीपी दक्षिणी के आदेश पर सरोजनी नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply