प्रेम प्रसंग में युवती ने लगाई फांसी:मऊ में शादी से इनकार पर उठाया कदम, इलाज के दौरान मौत
मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते शादी से इनकार किए जाने पर एक युवती ने फांसी लगा ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय युवक, युवती का गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सबनिया गांव के एक युवक से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह युवक अपने ननिहाल गढ़वा गांव में रहता है। इस मामले में शादी को लेकर कई बार पंचायतें हुईं, लेकिन प्रेमी युवक और उसके परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया। इसी बात से आहत होकर बुधवार शाम करीब 6:30 बजे युवती ने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली। जब उसकी बड़ी बहन की नजर पड़ी, तो उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। देर रात करीब 11:30 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हलधरपुर थाना प्रभारी विजय कुमार मौर्या ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला था, जिसमें चार दिन पहले पंचायत होने की जानकारी मिली है। तहरीर प्राप्त हो गई है और गुरुवार दोपहर 3:00 बजे पोस्टमार्टम कराया गया। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0OvrYKG
Leave a Reply