प्रेम प्रसंग पर खून! बरेली में ऑनर किलिंग की आशंका:रेलवे ट्रैक पर युवक का शव, युवती ने भी फांसी लगाई, परिजनों का हंगामा

बरेली के सुभाषनगर के अंगूरी टांडा गांव में शनिवार सुबह करीब 6 बजे सनसनी फैल गई। कैंट रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर 29 वर्षीय युवक सचिन गोस्वामी का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। परिजनों ने शिनाख्त कर आरोप लगाया कि यह हत्या है, जो प्रेम प्रसंग के चलते की गई। 10 साल का रिश्ता बना मौत की वजह
सचिन के भाई अनुज गोस्वामी ने बताया कि पड़ोस की युवती से उसके भाई का 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह रिश्ता जब लड़की के घर वालों को पता चला तो उन्होंने लड़की की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद युवती ने भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। परिजन उसे बचाकर निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घर पर हमला, दरवाजा तोड़ा और पीटा
सचिन के भाई ने आरोप लगाया कि युवती के परिजन पहले से ही धमकी देते थे कि सचिन को जान से मार देंगे। शनिवार सुबह न केवल सचिन का शव रेलवे ट्रैक पर मिला बल्कि युवती के परिजनों ने सचिन के घर पर हमला भी कर दिया। दरवाजा तोड़ दिया और घर में मौजूद महिलाओं समेत सभी की बेरहमी से पिटाई कर दी। कारपेंटर था सचिन, डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी प्रेमिका
परिजनों के मुताबिक सचिन कारपेंटर का काम करता था, जबकि उसकी प्रेमिका बीएससी कर चुकी है और नीट की तैयारी कर रही थी। दोनों का रिश्ता परिवारों को मंजूर नहीं था और यही टकराव इस खौफनाक वारदात की वजह बना। पुलिस बोली- प्रथम दृष्टया सुसाइड, जांच जारी
सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि कैंट रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर