प्रिंसिपल ने 7वीं के छात्र को पीटा, गंभीर चोटें आईं:स्कूल न आने पर की मारपीट, पुलिस ने टीचर को हिरासत में लिया

मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र स्थित गार्डन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अकील अहमद पर कक्षा 7 के छात्र अथर्व जायसवाल की पिटाई करने का आरोप है। इस घटना में छात्र के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। छात्र अथर्व ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्रिंसिपल अकील अहमद उसकी कक्षा में आए और उससे स्कूल न आने का कारण पूछा। जब छात्र ने जवाब नहीं दिया, तो प्रिंसिपल ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घायल छात्र को लेकर सरायलखंसी थाने पहुंचे और प्रिंसिपल अकील अहमद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घायल छात्र का मेडिकल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्र के चाचा राजीव जायसवाल ने बताया कि अथर्व गार्डन सिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है। छुट्टी के बाद घर पहुंचने पर अथर्व ने पूरी घटना बताई, जिसमें उसके पैर, हाथ और पीठ पर चोट के निशान थे। उन्होंने मांग की है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया कि डायल 100 पर सूचना देने के बाद भी उनके बेटे का मेडिकल कराने में दो घंटे की देरी हुई। सरायलखंसी थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fNPF8gy