प्रयागराज स्टेशन पर महिला से चेन-अंगूठी छीनी:आंध्र प्रदेश की महिला ने दर्ज कराया केस, GRP करेगी जांच
प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला श्रद्धालु से सोने की चेन और अंगूठी छीन ली गई। यह घटना तब हुई जब महिला अपने रिश्तेदारों के साथ यशवंतपुर एक्सप्रेस में सवार हो रही थी। आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले की निवासी बथुला शकुंतला अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर प्रयागराज आई थीं। संगम दर्शन के बाद वे वापस लौट रही थीं। भीड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी चेन और अंगूठी झपटी और ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद महिला ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक रिपोर्ट आंध्र प्रदेश में दर्ज की गई थी, जिसे अब आगे की जांच के लिए प्रयागराज स्थानांतरित कर दिया गया है। रेलवे पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने यात्रियों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपने कीमती सामान की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही झपटमार को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vxIV3t0
Leave a Reply