प्रयागराज रेलवे अस्पताल में महिला स्वास्थ्य शिविर:76 महिलाओं ने लिया विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श, स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में रेलवे अस्पताल

प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज में शुक्रवार को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत एक बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विशेष ध्यान देना और रोकथाम आधारित चिकित्सा देखभाल को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा निदेशक एवं अध्यक्ष डॉ. एस. के. हांडू के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर का उद्घाटन नोडल अधिकारी एवं एसीएचडी (माइक्रोबायोलॉजी) डॉ. उषा एस. पी. यादव ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि जागरूकता और सशक्तिकरण के जरिए प्रत्येक महिला और परिवार तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर डॉ. कल्पना मिश्रा (एसीएचडी) और डॉ. रीना अग्रवाल (एसीएमएस) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में पहुंचे प्रतिभागियों को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से संबंधित परामर्श दिया और उपचार भी प्रदान किया। शिविर में करीब 76 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें अस्पताल का स्टाफ, मरीज और उनके परिजन शामिल थे। प्रतिभागियों ने स्त्री रोग, माइक्रोबायोलॉजी, जनरल मेडिसिन और अन्य विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया। महिला स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर देने वाले इस शिविर ने यह स्पष्ट किया कि समाज में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की कितनी आवश्यकता है। चिकित्सा निदेशक डॉ. एस. के. हांडू ने इस अवसर पर चिकित्सा दल और सहयोगी स्टाफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि रेलवे समुदाय के लिए आयोजित ऐसे कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समावेशी और उत्तरदायी स्वास्थ्य मॉडल विकसित करने में भी मददगार साबित होते हैं। उनका कहना था कि इस तरह के आयोजन विशेषज्ञ सेवाओं को आम लोगों तक और करीब ले जाने का प्रयास हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/X9skxIN