प्रयागराज में 661 फ्लैट और 72 प्लॉट आवंटित होंगे:PDA ने लॉटरी से बेचने का लिया फैसला, आवेदन शुरू

प्रयागराज के शहरवासियों के लिए त्योहार से पहले खुशखबरी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने विभिन्न आवास योजनाओं में खाली पड़े 611 फ्लैट और 72 प्लॉट लॉटरी के जरिए बेचने का फैसला किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक आवेदक 25 अक्टूबर 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं। पीडीए की सबसे बड़ी पेशकश जागृति विहार आवास योजना, कालिंदीपुरम में है। यहां कुल 179 फ्लैट उपलब्ध हैं। इनमें 13 एमआईजी (कैटेगरी-2) फेज-2 और 166 एमआईजी (कैटेगरी-2) फेज-3 के फ्लैट शामिल हैं। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 54.30 वर्गमीटर और अनुमानित मूल्य 33 लाख 35 हजार रुपए है। नैनी-1 और झुंसी में फ्लैट
यमुना विहार आवास योजना, नैनी-1 में 152 फ्लैट खाली हैं। ये सभी 2-बीएचके (बी-3 और बी-4) प्रकार के हैं, क्षेत्रफल 75.29 वर्गमीटर और कीमत लगभग 36 लाख 55 हजार रुपये है। पीडीए के सबसे महंगे फ्लैट झुंसी के डिवाइन अपार्टमेंट में हैं। यहां केवल चार 3-बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनका क्षेत्रफल 170.66 वर्गमीटर और कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये है। गोविंदपुर और कालिंदीपुरम में अन्य विकल्प अलकनंदा अपार्टमेंट, गोविंदपुर: 2-बीएचके, 103.40 वर्गमीटर, कीमत 64.38 लाख रुपए मौसम विहार, कालिंदीपुरम- 35 फ्लैट (2-बीएचके शिशिर), 102.94 वर्गमीटर, कीमत 52.90 लाख 25 फ्लैट (2-बीएचके हेमंत), 85.51 वर्गमीटर, कीमत 44.35 लाख 32 फ्लैट (2-बीएचके बसंत), 80.25 वर्गमीटर, कीमत 43.02 लाख 72 प्लॉट भी होंगे लॉटरी में आवंटित
फ्लैट के अलावा 72 रिक्त प्लॉट भी लॉटरी के जरिए आवंटित किए जाएंगे। इनमें 49 व्यवसायिक और 23 आवासीय प्लॉट शामिल हैं। सबसे ज्यादा 16 आवासीय प्लॉट कालिंदी पुरम में उपलब्ध हैं। इसके अलावा मानस विहार नैनी, आजाद अपार्टमेंट नैनी, सरस विहार झुंसी और सुगम विहार आवास योजना में भी खाली फ्लैट हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FZ2eDcV