प्रयागराज में साई शिंजिनी अकादमी की कार्यशाला:नृत्य और चित्रकला में युवाओं को संवारने की पहल, 6 दिन का आयोजित हुई कार्यशाला

प्रयागराज के जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज में भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साई शिंजिनी अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स एंड कल्चर द्वारा एक विशेष छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में देशभर से चुने गए 100-100 छात्र नृत्य और चित्रकला की बारीकियां सीखने का अवसर प्राप्त करेंगे। इस कार्यक्रम की प्रमुख प्रशिक्षक होंगी शिंजिनी कुलकर्णी, जो पद्म विभूषण पं. बिरजू महाराज की नातिन और शिष्या हैं। शिंजिनी पिछले दस वर्षों में 900 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुकी हैं और फिल्मों में कथक कोरियोग्राफी भी कर चुकी हैं। उनके साथ सहायक के रूप में दिव्यांशी सिंह, गौरी देशमुख और ललिता निषाद सहयोग करेंगी। चित्रकला वर्ग का नेतृत्व करेंगे वरिष्ठ चित्रकार संजिब गोगोई, जिनके पास फाइन आर्ट्स में स्नातकोत्तर डिग्री और 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनकी यथार्थवादी चित्रकलाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं। उनके सहायक होंगे चरण सिंह। कार्यशाला के अंतिम दिन सभी प्रतिभागी एक भव्य मंच पर प्रदर्शन करेंगे, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ मंच साझा करने का अवसर मिलेगा। शास्त्रीय संगीत के दिग्गजों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों को उनकी प्रस्तुतियों की तस्वीरें और वीडियो भी दी जाएंगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rlwD2ta