प्रयागराज में सड़क हादसे में युवक की मौत:परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने जांच शुरू की
मऊआइमा थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में युवक जयप्रकाश (पुत्र बसंत लाल) की मौत हो गई। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश कल् शाम करीब 6:30 बजे अपनी स्प्लेंडर बाइक से ससुराल से लौट रहे थे। महाराउंडा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में जयप्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जयप्रकाश के परिजनों को दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को घर ले आए। पुलिस को जानकारी मिलने पर वह भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह केवल एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से परिवार की मदद के लिए आर्थिक सहायता (क्लेम) की भी मांग की है। जयप्रकाश अपने परिवार में दूसरे नंबर के भाई थे। उनके परिवार में पत्नी, माता-पिता और दो भाई हैं। पुलिस ने बताया कि वह मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SLpmaNP
Leave a Reply