प्रयागराज में राम बारात तस्वीरों में देखिये..:मुख्य आरोपी सिकंदर समेत 11 अन्य की तलाश, शहर से लेकर कौशांबी तक छापेमारी
अल्लापुर में हिस्ट्रीशीटर साजन मेहतर की ईंट से पीट-पीटकर हुई हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को नामजद 15 आरोपियों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में अंकित पांडेय, राम सिंह पासी उर्फ करिया पासी, अमित कुमार उर्फ डब्बू पासी और शीलू पासी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में इन आरोपियों ने वारदात की पुष्टि की है। उधर मुख्य आरोपी सिकंदर समेत 11 अन्य की तलाश में शहर से लेकर कौशांबी तक ताबड़तोड़ दबिश जारी रही। विवाद से खूनी वारदात तक पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि शुक्रवार रात अमिताभ बच्चन चौराहे के पास मृतक साजन और मुख्य आरोपी सिकंदर पासी के बीच विवाद हुआ था। साजन ने सिकंदर की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद सिकंदर गली में भागा और उन्हें व अन्य साथियों को बुलाकर वापस आया। इसके बाद सभी ने मिलकर साजन पर इंटरलॉकिंग ईंटों से हमला किया और उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की कार्रवाई और छापेमारी एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी सिकंदर पासी समेत 11 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी और स्थानीय पुलिस की कुल चार टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने अल्लापुर से लेकर सुलेम सराय तक कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों का कहना है कि सिकंदर का संपर्क शहर के एक कुख्यात माफिया से रहा है और वह नशीले पदार्थों की तस्करी में भी शामिल रहा है। इलाके में निगरानी बढ़ाई गई
घटना के बाद से अल्लापुर और आसपास के इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अफसरों ने बताया कि किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए फोर्स तैनात है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XFEiDKJ
Leave a Reply