प्रयागराज में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:दो दरवाजों तो तोड़कर कमरे से निकाला गया शव, पुलिस कर रही जांच
प्रयागराज के नैनी मड़ौका स्थित यमुनोत्री नगर में एक मकान के अंदर 26 वर्षीय युवती ने पंखे में कपड़े का फंदा बनाकर गले में डाल लिया और खुदकुशी कर ली। काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर घरवालों को शक हुआ तो सूचना ससुर ने नैनी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे में लगे दो दरवाजों को तोड़कर पंखे से लटके शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत मकान के अंदर दूसरी मंजिल पर रहने वाली युवती ने कमरे के अंदर दोनों दरवाजों को बंदकर खुदकुशी की। सीढ़ी के पास लगे दरवाजे और बालकनी के पास लगे दरवाजे को बंद कर रखा था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा और वीडियो के साथ जांच पड़ताल कर सबूत जुटाए। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ससुर राजेंद्र पांडेय के मुताबिक सभी लोग नीचे के हिस्से में थे। बहू ऊपरी तल पर बने कमरे में जाकर ऐसा कदम उठा लिया। अब जानिए घटनाक्रम नैनी के मड़ौका यमुनोत्री नगर मोहल्ले में रहने वाले राजेंद्र पांडेय अपने बहू बेटे और दो बच्चों के साथ रहते है। शनिवार को उनकी बहू प्राची मिश्रा 26 वर्ष पत्नी अनित पांडेय अपने मकान के दूसरे तल पर बने कमरे में पहुंची और दो दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। घर पर ससुर और बच्चे नीचे कमरे में थे। पति अनित प्राइवेट नौकरी करता है। बहू प्राची काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई। आवाज देने पर भी कोई आहट नहीं हुई। इसके बाद ससुर ने जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर को जवाब नहीं आया। खिड़की से झांक कर देखा तो बहू फंदे से लटकी हुई थी। ससुर ने सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद नैनी एग्रीकल्चर चौकी प्रभारी उत्कर्ष और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FhjsCcJ
Leave a Reply