प्रयागराज में युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका:सुबह लाश मिलने पर हंगामा, परिवार ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया
प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुरेंद्र के रूप में हुई है। देर रात अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर शव को घर के पास के खेत में फेंक दिया। सुबह परिजनों को खेत में शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार ने उसके एक दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित मैलहन के मेंहदीपुर गांव में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है । देर रात युवक की हत्या करके बदमाशों ने लाश को घर के पास के खेत में फेंक दिया । सुबह जब परिजन खेत की ओर गए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई । मृतक का नाम सुरेंद्र उम्र 22 साल के लगभग बताया जा रहा है मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के वजह पर जाँच कर रही है । परिवार वालों ने युवक के साथ रहने वाले दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है । प्रयागराज के फूलपुर थाना के मेहंदीपुर मैलहन गांव में रहने वाले मियादीन के 4 लड़के और एक लड़की है । राकेश , बच्चू, श्रीराम, सुरेंद्र और कंचन । बेटी कंचन की शादी हो चुकी है और वो अपने ससुराल रहती है । चारों लड़के मेहनत मजदूरी करके गुजारा करते थे । सुरेंद्र की अभी शादी नहीं हुई थी । वो ईंट भट्ठे पर भूसा भरने का कामकरता था । घर वालों ने बताया कि सुरेंद्र को शराब पीने की लत लगी थी और वह रोज शराब पीता था । कई बार घर वालों ने उसे नशे की हालत में बाहर से लाते थे । घटना वाले दिन भी वह शराब के ठेके पर अपने दोस्त के साथ बैठकर खूब शराब पिया । उसके भाई ने उसे वहाँ से डाँटकर घर जाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं गया । पूरी रात वह घर नहीं आया घर वालों को लगा कि वह शराब के नशे में कहीं रुक गया होगा । आज सुबह जब गांव के लोग खेतों की और गए तो वहाँ धान के खेत में एक लाश पड़ी हुई थी ।घटना की जानकारी मिलने पर जब घरवाले पहुंचे तो लाश की पहचान सुरेंद्र सरोज के रूप में हुई । लाश देखते ही घर वाले चीखने लग गए । लाश पर गहरे घाव के निशान पड़े थे और पूरी तरीके से काली गई थी मृतक सुरेंद्र की मां ननकी ने बताया कि शाम को वह गांव के बगल के ही रहने वाले संजय के साथ गया था । उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला । उन्होंने आरोप लगाया कि संजय ने ही उनके बेटे को मारा है ।
सुरेंद्र की बहन कंचन ने बट्टा कि आरोपी संजय ने इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी । उसने बताया की जब घर वाले सुरेंद्र को शराब पीने से मना करते थे तो आरोपी संजय उन्हें जान से मारने की धमकी देता था । फ़िलहाल मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । और घटनास्थल की जाँच करके आगे की कार्यवाही कर रही है ।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply