प्रयागराज में मुशायरा के जरिए शहीदों को दी श्रद्धांजलि:उतर प्रदेश उर्दू अकादमी के सहयोग से राष्ट्रीय एकता का संदेश, जुटी भीड़
प्रयागराज में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से एक भव्य मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। अल-हुदा एजुकेशन सोसाइटी प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, लखनऊ के सहयोग से हिंदुस्तानी एकेडमी, सिविल लाइन्स में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। दोपहर 2 बजे शुरू हुए इस सम्मेलन में प्रदेश भर से आए शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से देशभक्ति और भाईचारे का संदेश दिया। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. सैयद फ़ाज़िल अहसन हाशमी कार्यक्रम के संरक्षक रहे। मुख्य अतिथियों में डॉ. नाज़ फ़ातिमा, डॉ. मोनिका शर्मा, जनाब सैय्यद मोहम्मद अहमद और जनाब शफ़क़त अब्बास पाशा शामिल थे। प्रसिद्ध मंच संचालक नजीब इलाहाबादी ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुशायरे में प्रदेश के विभिन्न शहरों से फर्रुख इलाहाबादी, डॉ. नाज़ फ़ातिमा, मेराज अहमद, डॉ. नीलिमा मिश्रा, महफ़ूज़ फूलपुरी, अशरफ लखनवी और खेज़रदार ग़ाज़ीपुरी जैसे जाने-माने शायरों और कवियों ने भाग लिया। सभी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और देशभक्ति का संदेश दिया। श्रोताओं ने भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब और एकता में ही राष्ट्र की शक्ति जैसे संदेशों को खूब सराहा। पूरे आयोजन में साहित्यिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकजुटता स्पष्ट दिखाई दी। यह कार्यक्रम सैय्यद हसन इफ्तिखार आब्दी (कन्वेनर) और इफ्तिखार आलम खान (सह-कन्वेनर) के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजकों ने बताया कि ऐसे साहित्यिक आयोजन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ समाज में प्रेम, शांति और एकता का संदेश फैलाने में सहायक होते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/M2knUYJ
Leave a Reply