प्रयागराज में मना करवाचौथ …देखें तस्वीरें:छतों पर सजी पूजा की थालियाँ, पतियों के लिए लंबी उम्र की कामना
करवाचौथ के पर्व पर शुक्रवार को प्रयागराज में पूरे शहर और ग्रामीण इलाकों में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। सूर्योदय से पूर्व ही सुहागिनों ने स्नान कर व्रत का संकल्प लिया और दिनभर निर्जला उपवास रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की। शाम होते ही घरों की छतों पर महिलाएं छलनी और पूजा की थाली लेकर चाँद के इंतज़ार में सज-धज कर बैठीं। जैसे ही रात 8:15 बजे चाँद ने दर्शन दिए, पूरे वातावरण में उत्साह की लहर दौड़ गई। महिलाओं ने परंपरा के अनुसार करवा माता की पूजा कर, छलनी से चाँद के दर्शन किए और फिर अपने पति का मुख देखकर उन्हें अर्घ्य अर्पित किया। इसके बाद पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया। देखें तस्वीरें……..
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7rCdwqu
Leave a Reply