प्रयागराज में फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग:फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर, लाखों का सामान जलकर राख

प्रयागराज में अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद इलाके में सोमवार सुबह एक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले अनवर का फर्नीचर और मैट्रेस का कारोबार है। उनका घर ही गोदाम और छोटा कारखाना भी है, जहां रोजाना फर्नीचर तैयार किया जाता है। सुबह करीब 8 बजे अचानक ऊपर की मंजिल पर बने कारखाने से धुआं उठने लगा। कुछ ही मिनटों में आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठीं आसमान तक, इलाके में मचा हड़कंप आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे फर्नीचर गोदाम में रखा लकड़ी, गद्दे, गोंद और अन्य सामग्री धू-धू कर जलने लगी। तेज लपटें और काला धुआं आसमान तक उठता दिखा। आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर, कड़ी मशक्कत जारी सूचना मिलते ही अतरसुइया थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए कई गाड़ियों को लगाया गया है। दमकल कर्मी लगातार पानी डालकर लपटों को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे हैं। घटना स्थल के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। लाखों का नुकसान, राहत की बात—कोई जनहानि नहीं फर्नीचर गोदाम में रखे लकड़ी के सामान, गद्दे, स्पंज और मशीनें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। अनुमान है कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। जांच में जुटी पुलिस और फायर विभाग फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह बताया जा रहा है। पूरी तरह आग बुझने के बाद जांच शुरू की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bigxF3v