प्रयागराज में प्रदेश स्तरीय दंगल, 65 पहलवानों ने दिखाए दांव:पूनम फोगट ने जीता गुर्ज गदा, 7 राज्यों और नेपाल से आए खिलाड़ी

संगम नगरी प्रयागराज ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर रविवार को एक ऐतिहासिक दंगल की मेजबानी की। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों को परंपरा, रोमांच और सामाजिक संदेश का अनूठा संगम देखने का अवसर दिया। इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, बिहार, दिल्ली और नेपाल तक के पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पचास से अधिक पुरुष और पंद्रह से ज्यादा महिला पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर जोर आज़माइश की। लंबे समय बाद प्रयागराज में आयोजित हुए इस दंगल को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। महिला वर्ग में आठ से दस और पुरुष वर्ग में पच्चीस से छब्बीस मुकाबले हुए। हर दांव-पेंच पर तालियों और जयकारों से अखाड़ा गूंजता रहा। महिला और पुरुष पहलवानों ने अपने-अपने दमखम से दर्शकों का दिल जीत लिया। विजेताओं पर इनामों की बारिश हुई तो माहौल और भी उत्साहित हो उठा। इस प्रतियोगिता की खासियत यह रही कि इसे पूरी तरह नारी शक्ति को समर्पित किया गया था। आयोजनकर्ता भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि कुश्ती हमारी ग्रामीण परंपरा का हिस्सा है, लेकिन आधुनिक खेलों की वजह से यह धीरे-धीरे पीछे छूटती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे दादा और पिता अखाड़ों में कुश्ती लड़ा करते थे, लेकिन आज की पीढ़ी क्रिकेट, बैडमिंटन और फुटबॉल जैसे खेलों में ज्यादा आकर्षित हो रही है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को फिर से जीवित करना और बेटियों को भी अखाड़े तक लाना है। अनुज सिंह ने कहा कि बेटियां जब अखाड़े में उतरेंगी तभी समाज सच में आगे बढ़ेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति अभियान का जिक्र करते हुए अनुज सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने में इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। महिला पहलवानों की भागीदारी इस बात का प्रमाण रही कि अखाड़ा अब केवल पुरुषों तक सीमित नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए भी बराबरी का मंच बन चुका है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DdFS85U