प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ में 20 मुकदमों का आरोपी गिरफ्तार:भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद
प्रयागराज के हण्डिया थाना पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए। यह गिरफ्तारी कमिश्नरेट प्रयागराज के अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। शनिवार, 20 सितंबर को थाना हण्डिया पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बरौत स्थित नहर पटरी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। टीम ने मौके पर जाकर सौरभ मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा, निवासी ऊरवा थाना मेजा को पकड़ा। आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की और फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी में आरोपी के पास से एक पिस्टल .32 बोर, एक खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस, दो तमंचा .315 बोर, दो कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक, सौरभ मिश्रा कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ प्रयागराज और मिर्जापुर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट समेत 20 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या की धारा 302, हत्या के प्रयास 307, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वर्ष 2017 से 2025 तक उसके खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज हुए हैं। हाल ही में दर्ज कई मामलों में वह वांछित चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसके आपराधिक नेटवर्क और गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम और सराहना
गिरफ्तारी अभियान में थाना हण्डिया के प्रभारी निरीक्षक नितेन्द्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में निरीक्षक पंकज सिंह, उपनिरीक्षक राम मिलन यादव, रिजवान असकरी, महेन्द्र नाथ यादव और कांस्टेबल बृजेश राय, कुन्दन सिंह, धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे। पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने पूरी टीम के साहसिक कार्य की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply