प्रयागराज में पुलिया पर बैठा युवक नाले में गिरा, मौत:करीब 15 फीट गहरे नाले में जा गिरा, पुलिस ने शव पीएम को भेजा
प्रयागराज के झुंसी क्षेत्र में शुक्रवार एक दर्दनाक हादसा हो गया। पटेलनगर स्थित पुलिया पर बैठे एक युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मृतक के घर में कोहराम की स्थिति है। जानकारी के मुताबिक, दुर्जनपुर निवासी 35 वर्षीय राकेश पुत्र स्व. हूबलाल मजदूरी करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे वह घर से पैदल निकला था। बताया जाता है कि वह कुछ समय के लिए पटेलनगर की पुलिया पर बैठा, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से करीब 15 फीट गहरे नाले में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने राकेश को नाले में गिरते देखा तो तत्काल शोर मचाया और उसके परिजनों को सूचना दी। रोते-बिलखते परिजन कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंचे तो राकेश बेहोश अवस्था में नाले में पड़ा था। इसकी खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बाद में राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक परिजनों के लिए रोजी-रोटी का सहारा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया के पास नाले की गहराई को देखते हुए वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नाले पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राकेश की असमय मौत से गांव में भी शोक की लहर है। लोग परिजनों को ढांढस बंधाने लगातार पहुंच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rSfFdgx
Leave a Reply