प्रयागराज में पहले दिन रामलीला का मंचन:निकली राम-लक्ष्मण की सवारी, राम जन्म से अहिल्या उद्धार तक की लीला ने मोहा मन

प्रयागराज में पंजावा रामलीला कमेटी ने सोमवार को भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की सवारी धूमधाम से निकाली। यह भव्य शोभायात्रा शाहगंज मंदिर से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई रामलीला स्थल तक पहुंची। रामलीला स्थल पर महापौर श्री गणेश केसरवानी ने भगवान श्रीराम की पूजन-अर्चना कर आरती उतारी। सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया रामलीला के पहले दिन की शुरुआत गणेश पूजन से हुई। इसके बाद मंचन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। लीला का निर्देशन सचिन कुमार गुप्ता ने किया। बच्चों को श्रीराम के आदर्शों से परिचित कराने के लिए शिवानी गुप्ता के संयोजन में “अपने राम को जानो” विषय पर एक प्रतियोगिता कराई गई। इसमें बच्चों से भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भावपूर्ण मंचन किया गया प्रदर्शित लीला में भगवान विष्णु लोक से श्रीराम के जन्म, ताड़का वध और अहिल्या उद्धार तक की घटनाओं का भावपूर्ण मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। पूरा मैदान “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम में महंत बाबा हाथी राम सहित रामलीला कमेटी के मोहन जी टंडन, अमिताभ टंडन, संयोजक राजेश मेहरोत्रा, गिरी शंकर प्रभाकर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पथरचट्टी रामलीला का मंच पूजन, 23 सितंबर से होगी लीला की शुरुआत पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से मंगलवार से शुरू होने वाली रामलीला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को कमेटी के अध्यक्ष मुकेश पाठक और महामंत्री विजय सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामलीला मंच का पूजन किया। कमेटी के मीडिया प्रभारी लल्लूलाल गुप्त सौरभ ने बताया कि 23 सितंबर से 10 दिवसीय रामलीला कथा “रामराज” की शुरुआत होगी। हर दिन भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी लीलाएं मंचित की जाएंगी। सिविल लाइंस रामलीला में गणेश पूजन, 23 सितंबर से लीला की शुरुआत बाल रामलीला समिति सिविल लाइंस की रामलीला मंचन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार को मंच पर पदाधिकारियों द्वारा विधिवत गणेश पूजन किया गया। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन डॉ. सुभाष के. यादव, अध्यक्ष अमित सिंह बबलू और महामंत्री अजीत जायसवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने रामलीला के सफल आयोजन की कामना की।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर