प्रयागराज में नवरात्रि पर प्रदेश स्तरीय दंगल:पांच राज्यों के महिला पुरुष पहलवानों ने लिया हिस्सा, नशा न करने का दिया संदेश
प्रयागराज में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर रविवार को प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हुए इस दंगल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ संदेश देना और नारी शक्ति को समर्पित करना था। इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और बिहार सहित उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक पुरुष और 15 से अधिक महिला पहलवानों ने भाग लिया। लंबे समय बाद प्रयागराज में आयोजित इस दंगल को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे। महिला और पुरुष पहलवानों ने अपने बेहतरीन दांव और कुश्ती तकनीक का प्रदर्शन किया। कई पहलवानों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इनाम भी दिए गए। भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि कुश्ती एक पारंपरिक ग्रामीण खेल है, जो धीरे-धीरे विलुप्त होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युवा क्रिकेट, बैडमिंटन और फुटबॉल जैसे खेलों की ओर अधिक केंद्रित हैं, जबकि पारंपरिक खेलों पर ध्यान कम गया है। अनुज सिंह के अनुसार, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को इनमें भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष पहलवानों के 25-26 मुकाबले और महिला पहलवानों के 8-10 मुकाबले आयोजित किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिला सशक्तिकरण अभियान ‘मिशन शक्ति’ के तहत बेटियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शामिल अन्य राज्यों के पहलवानों ने आयोजन की सराहना की। पंजाब के विक्की पहलवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हरियाणा और पंजाब की तुलना में कुश्ती को कम बढ़ावा मिला है, लेकिन यदि यहां ध्यान दिया जाए तो प्रदेश से भी उत्कृष्ट पहलवान निकल सकते हैं। हरियाणा से आई महिला पहलवान पूनम ने भी महिला पहलवानों की भागीदारी पर खुशी जताई और कहा कि इस तरह के आयोजनों से नारी शक्ति को और प्रोत्साहन मिलेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HrkWxd1
Leave a Reply