प्रयागराज में थाने के पास आधी रात को फायरिंग:गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, माया गैंग का नाम सामने आया
प्रयागराज के पूरामुफ्ती में महज 300 मीटर की दूरी पर पुरानी बाजार मोहल्ला रविवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर आठ युवकों ने पहुंचकर हवाई फायरिंग की और गालियां देते हुए फरार हो गए। इससे कुछ ही सेकंड में पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने घबराकर दरवाजे बंद कर लिए, तो कई घरों की बत्तियां बुझा दी गईं। बदमाशों के भागने के बाद पुलिस पहुंची तब लोग घर से बाहर निकले। जीटी रोड पर खड़ी की बाइकें, फिर गली में पहुंचे
सूत्रों के मुताबिक, हमलावर युवक चार बाइकों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने अपनी बाइकें जीटी रोड के किनारे खड़ी कीं, फिर एक संकरी गली में घुसकर अचानक दनादन फायरिंग शुरू कर दी। लगभग दो मिनट तक हवा में गोलियां चलाने के बाद बदमाश गालियां देते हुए गली से बाहर निकले और फरार हो गए। पुलिस पहुंची तो जा चुके थे बदमाश
फायरिंग के तुरंत बाद मोहल्ले के लोग चीखते-चिल्लाते हुए घरों से बाहर निकले। कई लोगों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धूमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश जा चुके थे। पुलिस ने आसपास के इलाकों की नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया, पर हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में साफ दिख रहा है कि आठ युवक 9:50 मिनट पर जीटी रोड पर पहुंचते हैं और 9:51 मिनट पर गली में दाखिल होते हैं। इसके कुछ ही देर बाद वहां से फायरिंग की आवाजें सुनाई देती हैं। करीब 9:55 बजे पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते नजर आती है। फिलहाल फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध युवकों की पहचान शुरू कर दी है। माया गैंग पहले भी कर चुका है घटनाएं
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि इस वारदात के पीछे माया गैंग का हाथ है। यह वही गैंग है जो पहले भी शहर के कई इलाकों में बमबाजी और हवाई फायरिंग कर चुका है। 2022 में सिविल लाइंस में कई स्कूलों के बाहर हुई फायरिंग और बमबाजी की घटनाओं में भी इस गिरोह का नाम सामने आया था। बताया जा रहा है कि इस गैंग में करेली, पूरामुक्ती और धूमनगंज इलाके के कई कम उम्र के लड़के शामिल हैं जो अक्सर दहशत फैलाने के लिए खुलेआम वारदात करते हैं। लोग बोले – पुलिस सख्त कार्रवाई करे
इलाके के लोगों में दहश और गुस्सा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने ऐसे युवकों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। एक दुकानदार ने बताया, “रात में बच्चे और महिलाएं डर के मारे घरों में दुबक गए थे। गोलियों की आवाज से लगा जैसे कोई गैंगवार चल रहा हो।” पुलिस बोली- फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई
उधर एसीपी धूमनगंज अजयेंद्र यादव ने फायरिंग की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा, सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन मौके से किसी तरह का कारतूस या गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ। फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YqwE1T9
Leave a Reply