प्रयागराज में डीएलएड अभ्यर्थियों का प्रदर्शन:छठ पूजा व पुलिस भर्ती परीक्षा से टकराव, परीक्षा तिथि में बदलाव का आश्वासन
प्रयागराज में परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परीक्षा की तिथि छठ पूजा और यूपी पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा के दिन तय किए जाने पर अभ्यर्थियों ने कड़ा विरोध जताया। सोमवार को बड़ी संख्या में डीएलएड अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी और घेराव किया। प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी से मिला। छात्रों ने तिथि बदलने की मांग रखते हुए कहा कि छठ पूजा हिंदू धर्म का आस्था का पर्व है। जिसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन परीक्षा आयोजित करना धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। पुलिस भर्ती परीक्षा से भी टकराव
अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि डीएलएड करने के बाद शिक्षक भर्ती की संभावना फिलहाल कम है। इस कारण वे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते हैं। ऐसे में पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा और डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा एक ही दिन होने से उन्हें एक विकल्प चुनने पर मजबूर होना पड़ेगा। इसे अन्यायपूर्ण करार देते हुए उन्होंने परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग दोहराई। तीन दिन में बदलाव का आश्वासन
बातचीत के दौरान सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा तिथि बदलने पर सहमति जताई और तीन दिन के भीतर संशोधित तिथि जारी करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। प्रदर्शन में शिवम् राय, संतोष यादव, हर्ष तिवारी, आर्यन सिंह, कृष्णमोहन तिवारी, पंकज वर्मा, अमित वर्मा, विशाल, अनिकेत कुमार, मान सिंह समेत कई अभ्यर्थी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0afxZTw
Leave a Reply