प्रयागराज में डीएम ने प्लास्टिक मुक्त अभियान को दिखाई हरी:गांधी जयंती पर सिंगल यूज प्लास्टिक गाड़ियों को किया रवाना
प्रयागराज में गांधी जयंती के अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विकास भवन से ग्राम पंचायतों से एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक से भरी गाड़ियों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट्स के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण, जल स्रोतों, स्वच्छता और मानव व पशुधन के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने बताया कि माइक्रोप्लास्टिक भोजन के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने नागरिकों से प्लास्टिक का उपयोग न करने और प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने में योगदान देने की अपील की। जिलाधिकारी ने विकास भवन में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने इस शपथ को केवल औपचारिकता न मानकर जीवन का हिस्सा बनाने और जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। इसके बाद, उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को दोहराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” पहल को भी बढ़ावा दिया गया, जिसके तहत जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और इसमें समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इस कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरी निष्ठा के साथ धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया। यह आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चले ‘स्वच्छता ही सेवा स्वच्छोत्सव अभियान’ के समापन पर आयोजित हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PYNrUL5
Leave a Reply