प्रयागराज में डांडिया नवरंग का तीसरा दिन:सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत संगम, लोगों ने बांधा समां; देखिए तस्वीरें

प्रयाग संगीत समिति की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष विशेष रूप से 5 दिवसीय नवरंग डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया है। आयोजन के तीसरे दिन जमकर लोगों की भीड़ हुई जिसमें लोगों ने ठुमके लगाए। यह भव्य आयोजन 30 सितंबर तक चलेगा, जो शहरवासियों के लिए मनोरंजन और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत संगम बन चुका है। इस महोत्सव का आयोजन D Square Events और Gold Pillar Events के सहयोग से किया जा रहा है। रविवार, 28 सितंबर को महोत्सव का तीसरा दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रयाग संगीत समिति प्रांगण में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने पारंपरिक परिधानों में सजकर पूरे जोश और उत्साह के साथ डांडिया की ताल पर थिरकते हुए आयोजन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में DJ SKY की धमाकेदार धुनों ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया, जिससे युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने जमकर डांडिया खेला। रंग-बिरंगी लाइटिंग, शानदार डेकोरेशन और ऊर्जा से भरपूर भीड़ ने इस आयोजन को खास बना दिया। इस आयोजन का डिजिटल मीडिया पार्टनर ‘दैनिक भास्कर’ है, जो इस सांस्कृतिक उत्सव की झलकियों को जनता तक पहुंचा रहा है। आयोजकों ने बताया कि अगले दो दिनों तक भी नवरंग डांडिया महोत्सव में अलग-अलग थीम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शहरवासियों को मनोरंजन और परंपरा का अनोखा अनुभव मिलेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9vHF5uT