प्रयागराज में ट्रेनों से शराब तस्करी करते सात गिरफ्तार:GRP-RPF की संयुक्त कार्रवाई में जंक्शन और छिवकी स्टेशन पर पकड़े गए
प्रयागराज में ट्रेनों से शराब तस्करी के खिलाफ आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई की है। शनिवार तड़के प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशन से सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार मीणा और जीआरपी इंस्पेक्टर अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन के एफओबी नंबर एक पर छापेमारी की गई। यहां से पटना निवासी दीपक कुमार, अर्जुन कुमार, बिट्टू और वैशाली निवासी नीतीश कुमार को पकड़ा गया। इनके पास से 750 एमएल की 79 बोतल अंग्रेजी शराब और 82 टेट्रा पैक बरामद हुए। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 69 हजार रुपये है। इसी कड़ी में, छिवकी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए पटना निवासी धीरज कुमार और चंदन कुमार के साथ-साथ वैशाली के गोविंद को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब 40 हजार रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर शराब तस्करों पर निगरानी और सख्ती को और बढ़ाया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Kl9jXeG
Leave a Reply