प्रयागराज में जल्द शुरू होगा चार नए पुलों का निर्माण:तीन हजार करोड से बनेगा ब्रिज, शासन को भेजा प्रस्ताव

प्रयागराज में चार नए पुल तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों से एस्टीमेट तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। निर्माण के लिए मंजूरी भी मिल गई है। पुलों के निर्माण से लाखों लोगों को राहत मिलेगी और कई शहरों की राह काफी आसान हो जाएगी। चारों पुलों के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के पास होगी। प्रयागराज से झुंसी को जोड़ने के लिए सलोरी से हेतापट्टी तक 3660 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा जिस पर 964 करोड़ 93 लाख 66 हजार रुपये खर्च होंगे। चार लेन वाले इस पुल के साथ पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग का निर्माण और सुरक्षात्मक कार्य भी होगा। पुल का एस्टीमेट मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को भेज दिया गया है। वहीं, गंगा पर दारागंज-घूंसी मार्ग (पुरानी जीटी रोड) को जोड़ने के लिए चार लेन का पुल और अतिरिक्त पहुंच मार्ग बनाया जाएगा। साथ ही सुरक्षात्मक कार्य कराया जाएगा। 2340.80 मीटर लंबे प्रस्तावित पुल के निर्माण पर 844 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। स्वीकृति के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा चुका है। दोनों पुलों का निर्माण शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने प्रस्तावित किया था। प्रयागराज में करैलाबाग से कमड़ौका मार्ग पर स्थित यमुना पर ट फुटपाथ सहित चार लेन पुल, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग व सुरक्षा कार्य कराया जाएगा। 479 करोड़ = की प्रस्तावित लागत वाले इस पुल की लंबाई 1170.40 मीटर होगी। इसके अलावा नैनी मार्ग पर स्थित छह लेन के नए यमुना पुल के समानांतर नदी पर यमुना फुटपाथ, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग और सुरक्षात्मक कार्य सहित चार लेन पुल का निर्माण प्रस्तावित है। 1573.65 मीटर लंबे प्रस्तावित पुल के निर्माण पर 620 करोड़ रुपये खर्च होंगे। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा चारों पुलों का अलग-अलग एस्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। निर्माण शुरू करने के लिए जल्द ही शासनादेश जारी होने की उम्मीद है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3OszoAH