प्रयागराज में छात्र की मौत का रहस्य, टुकड़े में सिर:पिता बोले:डाक्टर बनने का सपना लिए चला गया लाडला, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला

मंगलवार की दोपहर कॉलेज से घर आए बेटे में अपनी मां से खाना लेकर खाया, कुछ देर कमरे में रहा फिर आकर बोला चप्पल लेने जा रहा है, फिर वह लौट कर नहीं आया…. हम उसे खोज रहे थे 28 से 30 घंटे बाद पता चला कि जगतपुर के पास बनारस रेल रूट पर शव मिला, पोस्टमार्टम हाउस में आकर देखा तो उनका ही बेटा था। पुलिस वाले कह रहे है कि उसने आत्महत्या कर ली, लेकिन मुझे नहीं लगता…उसके सिर की खोपड़ी कई टुकड़े हुए, हाथ पैर दांत टूटा है, जहां लाश मिले उसके पास खून से सना बड़ा पत्थर, लोहे का एंगल, व चप्पल मिली है…. ये बाते मंगलवार दोपहर से गायब सहसों के विकास इंटर कालेज के साइंस स्टूडेंट 16 साल के मृतक आदेश कुमार के पिता राजीव प्रसाद ने पोस्टमार्टम हाउस में गुरुवार को कही। बेटे के बारे में बात करते करते वह भावुक हो गए, उनकी आंखों से आंसू बह निकले। पिता की आंख में आंसू देख परिवार के अन्य सदस्यों की आँखें भी भर आई। पिता राजीव प्रसाद को संभाल रहे आदेश कुमार के बड़े भाई विपिन कुमार ने बताया, उसका भाई डॉक्टर बनना चाहता था, सबसे छोटा व लाडला था। ये नहीं पता था ऐसे चला जाएगा। भाई को खोजते हुए जब उसकी सोशल मीडिया अकाउंट देखा तो उसकी ID से किसी से छेड़छाड़ कर फोटो वीडियो एवं ID का यूजर नेम तक बदल दिया गया। हो न हो भाई की मौत के पीछे गहरा रहस्य है। कौन है आदेश कुमार, क्या है मौत की गुत्थी, परिवार के आरोप, पुलिस में दर्ज FIR और जांच के बिंदुओं की जानकारी जुटती दैनिक भास्कर टीम ने घटना से जुड़े लोगों से बातचीत की। अब आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से पूरी घटना को पढ़ाते है…. स्थान: प्रयागराज बनारस रेलवे रूट का जगतपुर इलाका समय: करीब 8 बजे सुबह, दिन बुधवार प्रयागराज शहर से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित सराय इनायत थाना के सहसों सवेरा गांव में राजीव प्रसाद के घर पर पास पड़ोस के लोगों की भीड़ लगी थी। परिवार का सबसे छोटा बेटा आदेश कुमार (16) मंगलवार की दोपहर 2 बजे के बाद से लापता था। जिसकी तलाश में लोग अपने अपने माध्यम से उसकी खोज बीन कर रहे थे। राजीव प्रसाद ने थाना पुलिस में किशोर बेटे के अपहरण की तहरीर देकर मुकद्दमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके बेटे का 28 घंटे तक कोई पता नहीं चला था। अचानक छोटे भाई आदेश की तलाश में सोशल मीडिया खंगाल रहे भाई विपिन कुमार ने आकर परिवार को बताया कि आदेश के जैसे कपड़े पहने एक शख्स की लाश रेलवे ट्रैक पर उतराव पुलिस ने बरामद की है। जिसकी पहचान की कोशिश जारी है। परिवार ने लाश देख पुलिस से संपर्क किया तो गुरुवार को पुलिस ने लाश के पहचान पोस्टमार्टम हाउस में कराई। पिता राजीव प्रसाद बेटे की लाश देख बदहवास हो गए। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। राजीव प्रसाद ने बताया कि मेरा बेटा मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़-दो बजे घर से गायब हुआ। सुबह स्कूल से आने के बाद उसने मां से चप्पल लेने की बात कही थी। खाना खाकर वह सोने चला गया, फिर नहीं लौटा। हमने करीब 28-30 घंटे तक तलाश की, लेकिन बुधवार को सूचना मिली कि ट्रेन हादसे में उसकी मौत हो गई है। जब देखा तो शरीर पर गंभीर चोटें, दांत टूटे और खून-पत्थर के निशान मिले, जिससे हादसा नहीं हत्या लगती है। मेरा बेटा 11वीं में पढ़ता था, डॉक्टर बनने का सपना देखता था। मैं न्याय की मांग करता हूं।” परिवार के लोग पुलिस के बटन की जगह पर गए थे। लोगो ने उन्हें बताया कि जहां उनके बेटे की लाश मिली है वहां से कुछ दूर पर बेटे की चप्पल, खून लगा लोहे का एंगल, एक भारी खून लगा पत्थर मिला है। बेटे का शरीर जहां पड़ा था वह भी रेल ट्रैक से दूर पड़ा था। उसकी खोपड़ी के टुकड़े करीब 25 मीटर दूर बिखरे हुए मिले है। बेटे की लाश की हालत को बताते हुए राजीव प्रसाद भावुक हो गए, उनकी आंख से आंसू बह निकले। बड़े भाई विपिन कुमार ने बताया कि मेरा भाई लापता हुआ था। इसके बाद उसकी Instagram आईडी से छेड़छाड़ हुई। रात में जब हमने उसे खोजा और मैसेज किए तो कोई जवाब नहीं मिला। सुबह पता चला कि उसकी प्रोफाइल से नाम, फोटो और पोस्ट सब हटा दिए गए और सभी कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक कर दिया गया। ये काम बहुत शातिर तरीके से किया गया ताकि कोई पकड़ न पाए। मेरा भाई क्लास 11 में साइंस पढ़ रहा था और डॉक्टर बनने का सपना देखता था। वह मेहनती था, पढ़ाई करता और खाली समय में क्रिकेट-कबड्डी खेलता था। लेकिन उसका सपना तोड़ दिया गया।” अब बात मृतक आदेश कुमार के परिवार की… आदेश के लापता होने के बाद से उसके घर में मातम का माहौल है। परिवार की महिलाओं को घेर कर पास पड़ोस की महिलाएं बैठी है। सब कि जुबान पर आदेश की पढ़ाई व उसके डाक्टर बनने के सपने की चर्चा है। मां चानो रति देवी ने कहा कि उसके पति राजीव प्रसाद गुजरात में रहकर ठेकेदारी करते है। उनके 5 बच्चे विकास, विशाल, विवेक, विपिन व आदेश है। विकास Bed, LLB की पढ़ाई पूरी कर शहर में कोचिंग पढ़ता है, उससे छोटा वन डे एग्जाम की तैयारी, उससे छोटा यूपीएसआई, उससे छोटा विपिन नीट की तैयारी कर रहा है। आदेश सबसे छोटा था। घर में रहकर मेरी देखभाल करता व घर से 3 किलोमीटर दूर स्थित सहसो के विकास इंटर कालेज में 11वीं की पढ़ाई कर रह था। मंगलवार की दोपहर आदेश घर आया, हाथ मुंह धोकर खाना मांगा। खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। कुछ देर में कमरे से आकर बोला वह चप्पल लेने बाजार जा रहा है। यही आखिरी शब्द व झलक उसकी देख सुन पाई। अब जवान हो रहे बेटे की लाश देख रही हूं, न जाने किस गुनाह की सजा बेटे ने उन्हें दे दी है। उसके बाद वह दहाड़ मार कर रो पड़ी। अब बात आदेश का शव बरामद व अपहरण का मुकद्दमा दर्ज करने वाली उतराव व सराय इनायत थाना पुलिस की जांच की… बुधवार की सुबह आदेश का शव जगतपुर हनुमानगंज के बीच रेलवे लाइन से उतराव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया में फोटोज डाल लोगो ने मदद की गुहार लगाई। थाना पुलिस ने शव को अज्ञात लाश की पहचान होने तक स्वरूपरानी अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया। इसके पहले पीड़ित भाई विकास कुमार ने आदेश के अपहरण की आशंका जताते हुए सराय इनायत थाने में मुकद्दमा अपराध संख्या 0337/25 की धारा 137(2) (अपहरण) का केस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया। पीड़ित ने तहरीर में क्या लिखा हूबहू पढ़िए… “प्रार्थी विकास कुमार s/0 राजीव प्रसाद निवासी सेमरा पोस्ट सहसो थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज का मुल निवासी है प्रार्थी का छोटा भाई आदेश कुमार कल दिनाँक 23/9/25 को दोपहर 2.00 बजे से घर पर विना किसी को जानकारी के कही चला गया है या कोई लिवा ले गया है। कल से लगातार ढुढ़ने का प्रयास किया जा रहा है परन्तु कही पता नहीं चल पा रहा है। वह कक्षा 11 का छात्र है। जिसकी जन्मतिथि 6/7/2009 है करीब 16 वर्ष है हुलिया रंग गेहुआ सावला, एकहरा जिस्म, जिस्म, लम्बाई 5 फीट 3 इन्च पहनावा ऊपर के हिस्से सफेद नीचे गुलावी टीसर्ट पीछे अग्रेजी में AADESH-45 लिखा है।” थाना उतराव प्रभारी प्रीतम कुमार तिवारी ने बताया, शव की पहचान परिवार ने मोर्चरी हाउस में गुरुवार को की। इसके बाद शव का पोस्ट मार्टम कराया गया। प्राइमरी जांच में किशोर की मौत आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है। मामले की डिटेल जांच सराय इनायत थाना पुलिस करेगी। मामले में परिवार ने थाना सराय इनायत थाने में दर्ज है। जिसकी जांच संबंधित थाना पुलिस करेगी। थाना सराय इनायत प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया, शव की पीएम कार्यवाही पूरी कर लाश परिवार को अंतिम संस्कार केलिए दे दी गई है। शव पर कई चोट के निशान मिले है। मौत का कारण सर में लगी गंभीर चोट बताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट थाना पुलिस को अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट, दर्ज FIR एवं परिवार के लोगो से पूंछ तांछ जल्द शुरू कराई जाएगी। वारदात का सच एवं मौत के असल गुनाहगार जल्द जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/i6F01sE