प्रयागराज में छात्राओं ने संभाली डीएम और सीडीओ की कुर्सी:12वीं टॉपर महक बनीं डीएम, श्रेया बनी सीडीओ, विकास कार्यों की समीक्षा की
प्रयागराज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बेटियों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रयागराज प्रशासन की एक अनोखी पहल सामने आई है। इस अभियान के तहत जनपद की मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए प्रशासनिक पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि वे शासन-प्रशासन के कार्यों को करीब से समझ सकें और आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित हों। इस विशेष पहल में यूपी बोर्ड की 12वीं की टॉपर छात्रा महक जायसवाल को एक दिन का डीएम (जिलाधिकारी) बनाया गया, जबकि दसवीं की टॉपर छात्रा श्रेया को सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) का चार्ज सौंपा गया। दोनों ही छात्राओं ने डीएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की, विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखी तथा जनता की समस्याओं को सुना। अधिकारियों के साथ बैठकों में दोनों छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं से सभी को प्रभावित किया। इसी क्रम में जीजीआईसी (गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज) की प्रतिभाशाली छात्रा यशिका प्रकाश को भी एक दिन की जिलाधिकारी बनने का अवसर मिला। उन्होंने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रशासनिक कार्यों की बारीकियों को समझा, विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली और जनता की शिकायतों का निस्तारण कैसे होता है, यह भी जाना। अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत यह प्रयास बेटियों को आत्मनिर्भर, सक्षम और नेतृत्व के गुणों से परिपूर्ण बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। छात्राओं के आत्मविश्वास, स्पष्ट सोच और नेतृत्व क्षमता ने न सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित किया, बल्कि उपस्थित कर्मचारियों और नागरिकों के बीच भी सकारात्मक संदेश दिया। प्रयागराज प्रशासन की यह पहल न सिर्फ प्रेरणादायक बनी, बल्कि यह साबित कर गई कि यदि बेटियों को अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में अपनी योग्यता का परिचय दे सकती हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EkdhpyM
Leave a Reply