प्रयागराज में एटीएम कैश ट्रे में फेविक्विक लगाकर नोट चोरी:सीसीटीवी फुटेज से खुलासा, गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
प्रयागराज के अतरसुइया में एटीएम से नोट चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। बैंक मैनेजर की सतर्कता से दो शातिर युवक रंगे हाथ पकड़े गए। ये आरोपी एटीएम की नकदी निकालने वाली ट्रे में फेविक्विक लगाकर कैश की निकासी रोक देते थे, जिससे ग्राहक के खाते से पैसे कट जाते थे लेकिन नोट बाहर नहीं निकलते थे। ग्राहक तकनीकी गड़बड़ी समझकर वहां से चला जाता था, और बाद में आरोपी मौके पर लौटकर ब्लेड से गोंद को काटकर नगदी निकाल लेते थे। बैंक मैनेजर ने पकड़ा फेविक्विक गैंग घटना इंडियन बैंक की कल्याणी देवी शाखा (गोलपार्क अतरसुइया) की है। शाखा प्रबंधक अलमान अहमद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कई ग्राहकों के खातों से रकम कट रही थी लेकिन एटीएम से नकद नहीं निकल रहा था। इसी संदेह के चलते शनिवार को उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी शुरू की। इस दौरान दो संदिग्ध युवक एटीएम में दिखाई दिए। जब बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो दोनों को वहीं पकड़ लिया गया।गिरफ्तार युवक और बरामदगी पकड़े गए युवकों की पहचान राज भारतीया पुत्र बालचंद भारतीया और आर्यन कुमार पुत्र मूलचंद, दोनों निवासी ग्राम मंडौर, थाना जगतपुर, प्रयागराज के रूप में हुई है। तलाशी में इनके पास से एक एटीएम कार्ड (बैंक ऑफ इंडिया) फेविक्विक की दो ट्यूब एक सफेद ब्लेड एक हजार रुपये नकद साथी जॉर्जटाउन से जा चुका है जेल पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अपने तीसरे साथी लवकुश के साथ मिलकर एटीएम से पैसे चुराने का काम करते थे। लवकुश को कुछ दिन पहले इसी तरह के मामले में जार्जटाउन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जल्द बनवाया जाएगा रिमांड शाखा प्रबंधक अलमान अहमद ने दोनों युवकों को बैंक कर्मचारी बी. बी. ओझा के साथ मिलकर थाना अतरसुइया लाकर पुलिस के हवाले किया। प्रभारी थानाध्यक्ष जगदीश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, लवकुश जो पहले से जेल में है, उसकी रिमांड बनवाने की प्रक्रिया चल रही है, ताकि गिरोह की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qMrUVBY
Leave a Reply