प्रयागराज में एक्सपायरी नमकीन पकड़ी गई:जंघई बाजार में 2 लाख रुपए की नमकीन नष्ट, 206 किलो सीज

प्रयागराज के जंघई बाजार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने रिमझिम फूड प्रोडक्ट में निरीक्षण किया। टीम ने 206 किलो नमकीन सीज की। इसकी कीमत 24,720 रुपये है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच हुई। कारोबारी ने 1.96 लाख रुपये मूल्य की डैमेज्ड और एक्सपायरी नमकीन स्वयं नष्ट कर दी। यह कार्रवाई जंघई व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमित पांडे और सुनील कुमार पटेल भी टीम में शामिल थे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष, महासचिव और महामंत्री भी मौके पर उपस्थित रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर