प्रयागराज में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगे:पुलिस ने हटवाए, 4 युवक हिरासत में लिए गए
प्रयागराज में शारदीय नवरात्र के दौरान ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाए गए। सरायइनायत थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में देर शाम गलियों, मस्जिद, बिजली के पोल और दीवारों पर लगभग 20 से 25 पोस्टर देखे गए। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी पोस्टरों को हटवाकर जब्त कर लिया। इस मामले में पोस्टर लगाने वाले चार युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। शनिवार शाम एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह और थानाध्यक्ष ने पीएसी बल के साथ गांव में रूट मार्च किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मस्जिद में लगे चार लाउडस्पीकरों में से दो को भी उतरवा दिया गया। अधिकारियों ने गांववासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। एसीपी ने चेतावनी दी कि नवरात्र के मौके पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले फतूहां गांव में भी इसी तरह के पोस्टर लगाए गए थे, जिन्हें पुलिस ने हटवा दिया था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EBlVmdH
Leave a Reply